-->
 एसकेएस कालेज सबलापुर में मनाया गया विश्व मलेरिया दिवस

एसकेएस कालेज सबलापुर में मनाया गया विश्व मलेरिया दिवस

 


एसकेएस कालेज सबलापुर में मनाया गया विश्व मलेरिया दिवस

वीरेंद्र कुमार राव, बहराइच। बहराइच - सीतापुर हाईवे मार्ग के सबलापुर स्थित डॉक्टर सर्वेश कुमार शुक्ला ग्रुप आफ इंस्टीट्यूटशंस में शुक्रवार को सेमिनार हाल में विश्व मलेरिया दिवस पर कार्यक्रम आयोजित हुआ। इस कार्यक्रम में बीएससी नर्सिंग, एएनएम, जीएनएम व पैरामेडिकल के छात्र-छात्राओं द्वारा पोस्टर प्रतियोगिता, पीपीटी प्रेजेंटेशन व नुक्कड़ नाटक के माध्यम से मलेरिया के बारे में जानकारियां दी। पोस्टर प्रतियोगिता का अवलोकन नर्सिंग प्राचार्य हरीश नागर व फार्मेसी प्राचार्य डॉ संतोष कुमार मिश्रा ने किया।पोस्टर प्रतियोगिता में प्रथम स्थान बीएससी नर्सिंग की छात्रा अनामिका श्रीवास्तव, दूसरा स्थान पैरामेडिकल की छात्रा उजमा व तीसरा स्थान जीएनएम की छात्रा बुशरा खान को मिला। 

नर्सिंग प्राचार्य हरीश नागर ने कहा कि मलेरिया से लड़ाई जीतने के लिए सामुदायिक रूप से सभी को अपने आसपास साफ-सफाई रखने की आदत का विकास करें। ताकि मच्छर पैदा न हों और हम इस बीमारी से ग्रसित होने से बचें। फार्मेसी प्राचार्य डॉ संतोष कुमार मिश्रा ने कहा कि मलेरिया के लक्षण दिखने पर शीघ्र उपचार करवाएं, लापरवाही न बरतें। मच्छरों के प्रजनन स्थान को खत्म करें। उन्होंने मलेरिया उपचार और मलेरिया वैक्सीन के बारे में जानकारियां साझा की। इस मौके पर एकाउंट मैनेजर नीलेश तिवारी, शिक्षक आलोक शुक्ला, चन्दन शर्मा, उदय प्रताप वर्मा, श्रवण कुमार, मोहम्मद अशरफ,भंवर चौधरी,संगीता पाल, कीर्ति मिश्रा,सुनिधि शुक्ला, सुषमा गिरी, प्रतीज्ञा पाठक,संगीता दूबे, सौम्या सिंह,मधु उपाध्याय, सौम्या सिंह समेत छात्र-छात्राएं मौजूद रहें।