-->
फार्मेसी कॉउंसिल को किया जाएगा आधुनिक व प्रौद्योगिकी से लैस : रजिस्ट्रार डॉ. प्रमोद त्रिपाठी

फार्मेसी कॉउंसिल को किया जाएगा आधुनिक व प्रौद्योगिकी से लैस : रजिस्ट्रार डॉ. प्रमोद त्रिपाठी

 


फार्मेसी कॉउंसिल को किया जाएगा आधुनिक व प्रौद्योगिकी से लैस : रजिस्ट्रार डॉ. प्रमोद त्रिपाठी

छात्र - छात्राओं ने रजिस्ट्रार का किया भव्य स्वागत 

वीरेंद्र कुमार राव, बहराइच। उत्तर प्रदेश फार्मेसी कॉउंसिल के रजिस्ट्रार निर्वाचित होने पर जनपद में प्रथम आगमन पर तेजवापुर ब्लाक के उत्तम नगर स्थित कलावती देवी स्मारक महाविद्यालय के फार्मेसी के छात्र-छात्राओं व कालेज स्टाफ ने नव नियुक्त रजिस्ट्रार डा. प्रमोद त्रिपाठी का फूल मालाओं के साथ भव्य स्वागत किया। कालेज के स्टाफों ने रजिस्ट्रार डा. प्रमोद त्रिपाठी को मिठाईयां खिलाकर शुभकामनाएं व बधाईयां प्रेषित की।

 नव निर्वाचित रजिस्ट्रार डॉ. प्रमोद कुमार त्रिपाठी ने फार्मेसी के छात्रों को संबोधित करते हुए कहा कि फार्मेसिस्टों का पंजीकरण, नवीनीकरण बिना भेदभाव व तय सीमा के अंदर किया जाएगा। उन्होंने फार्मेसी कॉउंसिल को आधुनिक व प्रौद्योगिकी से लैस करने पर जोर देने की बात की। उन्होंने कहा कि आपके स्वागत,अभिनन्दन से अभीभूत हूं, फार्मेसी को सुदृढ़ बनाने के लिए जो कदम उठाने पड़ेंगे वो उठाया जाएगा। इस मौके पर

महाविद्यालय प्राचार्य योगेंद्र शुक्ला,नर्सिंग प्राचार्य पवन कुमार , बीएड विभागाध्यक्ष सचिन श्रीवास्तव, शिवाजी अवस्थी,संजीव मिश्रा,अनुज कुमार , रामेंद्र मणि त्रिपाठी , प्रमोद श्रीवास्तव ,अभिनव प्रताप सिंह , मानस पांडेय , श्यामजी त्रिपाठी,अरुण सोनी , सूरज यादव समेत छात्र-छात्राएं मौजूद रहें।