
परिषदीय स्कूलों में रोगों से बचाव के लिए बच्चों का हुआ टीकाकरण
प्राथमिक विद्यालय बौंडी फतेउल्लापुर में डिप्थीरिया टीका लगाती क्षेत्रीय ए एन एम आरती वर्मा।
परिषदीय स्कूलों में रोगों से बचाव के लिए बच्चों का हुआ टीकाकरण।
वीरेंद्र कुमार राव, बहराइच। रामगांव(बहराइच) आज तजवापुर ब्लाक के परिषदीय विद्यालयों में गुरुवार को शिविर लगाया गया। इसमें स्वास्थ्य विभाग के कार्यकर्ताओं ने बीमारियों से बचाव के लिए टीके लगाए।
प्राथमिक विद्यालय बौंडी फतेउल्लापुर, गिरधरपुर, खालेपुरवा, सिसैयाचक,रामगांव,धोविहा,गोविंदपुर,बसौना माफी समेत अन्य विद्यालयों में शिविर आयोजित हुए। एएनएम ने परिषदीय विद्यालयों में कक्षा पांच में पढ़ने वाले 10 वर्ष से ऊपर के बच्चों को बीमारी से बचाव के लिए डिप्थीरिया नामक टीका लगाया। प्राथमिक विद्यालय बौंडी फतेउल्लापुर में एएनएम आरती वर्मा ने छात्र-छात्राओं का टीकाकरण किया।डिप्थीरिया का टीका बच्चों में होने वाले गले व नाक की बीमारी से बचाता है।
इस बीमारी में बच्चों को सांस लेने में दिक्कत होती है। गले मे भोजन निगलने में भी परेशानी होती है, जिससे बच्चे भोजन नहीं कर पाते हैं। अधिक दिन तक लक्ष्य से कम भोजन करने के कारण कुपोषण का शिकार होकर कमजोर हो जाते हैं। यह बीमारी जानलेवा साबित हो जाती है।
इस अवसर पर प्रतिरक्षण अधिकारी गिरिजेश कुमार,अनुराधा कुशवाहा,प्रभारी प्रधानाध्यापक सुरेश कुमार यादव, आशा कार्यकर्ता बीना सिंह, सरिता गुप्ता, शाहीन परवीन, राधे श्याम,मेवा लाल, सावित्री यादव, रीता लोधी आदि उपस्थित रहे।