
खबर का हुआ असर पंचायत भवन लग पल्ला
शनिवार, 26 अप्रैल 2025
खबर का हुआ असर पंचायत भवन लग पल्ला
वीरेंद्र कुमार राव, बहराइच।बहराइच ब्लाक तेजवापुर ग्राम पंचायत नहकटिया में बने पंचायत भवन की खबर प्रकाशित हुई थी खण्ड विकास अधिकारी और ग्राम विकास अधिकारी ने संज्ञान लेकर तत्काल मौके पर पहुंचकर ग्राम प्रधान को बुलाया और साथ में सफाई कर्मचारी को तत्काल निर्देश देकर सफाई करा कर पंचायत भवन में नया पल्ला लगा दिया गया है। और बताया की चौबीस घंटे के अन्दर पंचायत भवन में सारे कार्य होने शुरू हो जायेंगे और सूखे पड़े अमृत सरोवर मे इंजन बांधकर पानी भरा जा रहा है।