
पुष्प वर्षा कर बच्चों का प्रधानाचार्य ने किया स्वागत
पुष्प वर्षा कर बच्चों का प्रधानाचार्य ने किया स्वागत
रिपोर्ट वीरेंद्र कुमार राव, बहराइच। विकासखंड तेजवापुर के रमपुरवा में स्थित पीएम श्री राजकीय इंटर कालेज में नए शिक्षा सत्र में छात्र-छात्राओं के विद्यालय आगमन पर रोली चन्दन लगाकर व पुष्पवर्षा से स्वागत करके स्कूल चलो अभियान के प्रथम चरण की शुरुआत की।
प्रधानाचार्य डॉ अमित कुमार पांडेय ने सभी बच्चों को नए शिक्षा सत्र में पूरी ऊर्जा व समर्पण के साथ अध्ययन करने की शुभकामनाएं दी। उन्होंने कहा कि अभी नए सत्र की शुरुआत है आप सब अपनी पिछली कक्षा के कोर्स की पुनरावृत्ति कर नए कक्षा की विषय सामग्री सीखने हेतु एक मजबूत नींव रखे।
आप नियमित रूप से विद्यालय आएं। अपने भाई बहनों को जो प्रवेश योग्य हैं उन्हें प्रवेश लेने हेतु प्रेरित करें। इस अवसर पर शिक्षक प्रवीन कुमार सिंह, शैलेंद्र कुमार श्रीवास्तव ,शिक्षणेत्तर कर्मचारी पशुपति नाथ शुक्ला ,सरयू प्रसाद आदि उपस्थित रहे।