
डीएम की अध्यक्षता में सम्पन्न हुई महिला महाविद्यालय के सामान्य सभा की बैठक
डीएम की अध्यक्षता में सम्पन्न हुई महिला महाविद्यालय के सामान्य सभा की बैठक
वीरेंद्र कुमार राव, बहराइच। महिला महाविद्यालय बहराइच के सभागार में अध्यक्ष/जिलाधिकारी मोनिका रानी की अध्यक्षता में सामान्य सभा की बैठक सम्पन्न हुई। जिसमें सर्वसम्मति से प्रबन्ध समिति के सदस्यों का चुनाव कराया गया। अशोक मातनहेलिया को उपाध्यक्ष, श्याम करन टेकड़ीवाल को सचिव, संतोष कुमार अग्रवाल को संयुक्त सचिव तथा रवि कोठारी को कोषाध्यक्ष तथा अन्य पदेन सदस्यों को छोड़कर आदर्श अग्रवाल एवं अजय अग्रवाल को सदस्य चुना गया। इस अवसर पर सामान्य सभा के 28 सदस्यों में से 23 सदस्यगण उपस्थित रहे।
बैठक में आय-व्यय पर विचार-विमर्श के दौरान डीएम मोनिका रानी ने निर्देश दिया कि आगामी बैठक में आय-व्यय का विस्तृत विवरण प्रस्तुत किया जाय। डीएम ने शिक्षण स्टाफ से अपेक्षा की कि छात्राओं को गुणवत्तायुक्त शिक्षा प्रदान करने के साथ-साथ उन्हे खेल व कला जैसी अन्य गतिविधियों के लिए भी प्रेरित किया जाय। उन्होंने सभी सम्बन्धित का आहवान किया कि संस्थान में छात्राओं की संख्या को बढ़ाया जाय। बैठक के अन्त में सचिव श्री टेकड़ीवाल तथा प्राचार्या प्रोफेसर श्रीमती प्रिया मुखर्जी ने मौजूद लोगों का धन्यवाद ज्ञापित किया।
इस अवसर पर मुख्य विकास अधिकारी मुकेश चन्द्र, सीएमओ डॉ संजय कुमार, सिटी मजिस्ट्रेट शालिनी प्रभाकर, जिला विद्यालय निरीक्षक मनोज कुमार अहिरवार सहित अन्य अधिकारी, महाविद्यालय प्रबन्ध समिति के सदस्यगण मौजूद रहे।