
मछली पकड़ने गए युवक की तालाब में डूबकर हुई मौत
गुरुवार, 24 अप्रैल 2025
मछली पकड़ने गए युवक की तालाब में डूबकर हुई मौत
वीरेंद्र कुमार राव, बहराइच। कोतवाली देहात इलाके में बुधवार की शाम को बच्चो के साथ में तालाब में मछली पकड़ने गया था। तभी अचानक उसमें डूब गया। परिवारजन आनन फानन में उसे मेडिकल कालेज लेकर आए जहां चिकित्सकों ने उसे मृत घोषित कर दिया।
कोतवाली देहात इलाके के चेत्ररा टपरा निवासी 18 वर्षीय गंगाराम बच्चो के साथ में तालाब में मछली पकड़ने गया था। तभी वह उसमें डूब गया। आस पास मौजूद लोगो ने उसे तालाब से बाहर निकलवाकर मेडिकल कालेज भेजवाया जहा चिकित्सकों ने उसे मृत घोषित कर दिया। अस्पताल प्रशासन ने शव को पोस्टमार्टम के लिए मर्चरी में रखवा दिया है। मृतक के मामा अवधेश कुमार ने बताया कि मौत के बाद से परिवारजन में कोहराम मचा हुआ है।