-->
आशाओं का परिवार नियोजन पर एक दिवसीय प्रशिक्षण कार्यक्रम संपन्न

आशाओं का परिवार नियोजन पर एक दिवसीय प्रशिक्षण कार्यक्रम संपन्न



आशाओं का परिवार नियोजन पर एक दिवसीय प्रशिक्षण कार्यक्रम संपन्न

वीरेंद्र कुमार राव, बहराइच। आज दिनांक 17.4.2025 सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र  मोतीपुर में अधीक्षक डॉ थानेदार की अध्यक्षता पापुलेशन फाऊंडेशन आफ़ इंडिया एवं मोबियस फाउंडेशन के वित्तीय सहयोग से आशाओं का परिवार नियोजन पर एक दिवसीय प्रशिक्षण कार्यक्रम संपन्न हुआ। 

प्रशिक्षण की शुरुआत करते हुए पापुलेशन फाउंडेशन के प्रतिनिधि श्री डा साफिया जमीर एवं राम बरन यादव जी ने आशाओं को परिवार नियोजन के महत्व परिदृश्य एवं वर्तमान में गवर्नमेंट के बास्केट ऑफ चॉइस में उपलब्ध साधन विषयक जानकारी प्रदान की। डॉ थानेदार ने आशाओं द्वारा परिवार नियोजन की सेवाओं पर समुदाय को अधिक से अधिक प्रेरित करने एवं सेवा देने पर जोर दिया साथ ही उन्होंने परिवार नियोजन में परामर्श को बढ़ाने एवं उसके महत्व पर चर्चा की। प्रशिक्षण में ब्लॉक कम्युनिटी प्रोसेस मैनेजर श्री अजय कुमार यादव ने बास्केट ऑफ चॉइस पर परिवार नियोजन की स्थाई एवं अस्थाई साधनों पर विशेष जानकारी प्रदान की। 

 प्रशिक्षक श्री जुगुल किशोर चौबे HEO  ने परिवार नियोजन की विभिन्न विधियां व उपयोग किए जाने वाले साधनों का सही समय प्रभाव एवं गर्भधारण का समय व उचित अंतराल इत्यादि पर विस्तृत जानकारी प्रदान की पापुलेशन फाऊंडेशन की प्रतिनिधि डॉक्टर सफिया जमीर ने बताया कि जनपद में कार्यरत समस्त आशा एवं एएनएम का बैचवार प्रशिक्षण संपन्न कराया जा है, अब तक ब्लॉक मिहींपुरवा में आशा एवं एएनएम के कुल 7 बैचों में परिवार नियोजन प्रशिक्षण संपन्न कराए जा चुके हैं।