-->
 CM योगी कल लॉन्च करेंगे अनंत नगर योजना

CM योगी कल लॉन्च करेंगे अनंत नगर योजना

 


CM योगी कल लॉन्च करेंगे अनंत नगर योजना

लखनऊ। सीएम योगी कल यानी 4 अप्रैल को लखनऊ में बन रहे करीब 800 एकड़ में हाईटेक टाउनशिप (आनंत नगर) को लॉन्च करेंगे। इसको लेकर प्राधिकरण के अफसर ने अपनी तैयारियां पूरी कर ली है। यह टाउनशिप हरियाणा के पंचकुला जैसी सुव्यवस्थित होगी।

 जिसमें 18237 फ्लैट और 2485 भूखंड होंगे। प्लॉट की कीमत 41000 वर्ग मीटर होगी। इसकी बुकिंग LDA पोर्टल से होगी। कॉमर्शियल प्लॉट 7000 रुपए प्रति स्क्वायर फीट तक मिलेंगे।